अय्याश--भाग(२७)

  • 4.9k
  • 1
  • 2.6k

हाँ !दिखावा था ये ब्याह,अष्टबाहु बोला।। लेकिन क्यों? मेरा ब्याह तो माधव के संग हुआ था,उसमें सब शामिल थे तो दिखावा कैसें हुआ? मुझे जमींदारन ने कहा था कि वो मेरा ब्याह अपने भाई के साथ करवाना चाहती हैं,मैं जोर से चीखी।। मैं ही तो हूँ जमींदारन राजलक्ष्मी का भाई,अष्टबाहु बोला।। तो फिर माधव कौन है? मैनें पूछा।। माधव...माधव मेरे नौकर का बेटा है,अष्टबाहु बोला।। तो इसका मतलब है राजलक्ष्मी ने मुझसे झूठ बोला,मैं ने कहा।। अगर झूठ ना बोलती तो तुम यहाँ कैसे आती ?अष्टबाहु बोला।। लेकिन क्यों?,मुझसे झूठ क्यों बोला गया?मैं चीखी।। वो इसलिए कि मुझे इस हवेली