वो पहली बारिश - भाग 38

  • 4.2k
  • 1.8k

डिनर के लिए एक बड़ी सी टेबल लिए, सब लोग वहाँ बैठ कर अभी देख ही रहे थे, की क्या क्या और ऑर्डर करे, की इतने ही सामने से दीवेश आता है, गोलाकर चेहरा, बड़ी चड़ी हुई बोहे, छोटी आँखें और कारीने से साइड किए हुए कालें छोटे बाल, और वही सुबह की तरह कुछ गुमसुम से हाव भाव लिए, वही सुबह वाला ही ग्रे रंग का सूट पहने हुए वो उस टेबल पे आया और सुनील के साथ बैठ गया।कुछ देर बाद जब डिनर कर के, वो लोग बाहर निकलने लगे तो निया को सिमरन का फोन आ गया।“ओए..