वो पहली बारिश - भाग 37

  • 3.4k
  • 1.6k

“क्या नीतू ने ही दीवेश से ब्रेकअप किया था?”, ऑफिस में मिली पहली ब्रेक में ही जब ध्रुव ने निया को सब बताया, तो निया ने सवाल किया।“हाँ।"“फिर वो उसे अब तक क्यों लेकर बैठी है?"“असल में दीवेश ने उसके बाद कभी भी उनसे बात नहीं की, वहीं दूसरी ओर नीतू जो ज़रोर छोड़ कर चली गई थी, वो कुछ समय बाद दोबारा यहीं वापस आ गई।पर तब तक दीवेश बाहर जा चुके थे, और उसके बाद नीतू ने बस इतना सुना है, की उनकी शादी हो चुकी है।"“और वो अभी भी ये सब लेकर बैठी है?”“लगता तो यही है।"“ओह..