My Love - 2

  • 5k
  • 1
  • 2.5k

कॉलेज क्लास मे......क्लास के खत्म होने के बाद भी आरव, सनी, अनु और मधु अपनी क्लास में बैठे हुए थे। आरव मधु से कहता है - अंश, तुम्हारें बचपन का क्रश है ना?मधु - हाँ। आरव - तुमने 12th क्लास में अंश के बारे में बहुत बार बताया था। आरव की बात सुन अनु आश्चर्य से कहती है - वहाँ भी मधु अंश के बारे में ही बात करती थी?आरव - हाँ, मधु ने अंश के बारे में सब कुछ बताया था।मधु - हाँ तो क्या हुआ, वो मेरा पास्ट था जो बीत गया अब मै उसे भूल गयी हु