वो पहली बारिश - भाग 35

  • 3.7k
  • 1.8k

“निया.. निया..” चंचल ये बोलते हुए निया के कमरे की तरफ बढ़ी तो निया ने भी फटाफट फोन काट दिया।“हाँ चंचल..”“मुझे नींद नहीं आ रही, तो मैं सोच रही थी की कुछ काम खत्म कर लू, तुम्हें भी कुछ करना है? या कोई हेल्प चाहिए हो मेरी तो बताओ?”“अब इस टाइम भी काम कराएंगी क्या?”, निया दबी आवाज़ में बोली। "चंचल अगर आप बोर हो रहे हो तो, कोई फिल्म वगरह देख सकते हो ना, काम क्यों करना है?"“ह..ह.. वो भी है, तुम्हें पता है कोई, अच्छी सी मूवी?”“हाँ.. कई आई तो है नई.. मैं बताती हूँ।"“वैसे.. आई एम सॉरी..