पल पल दिल के पास - 21

(14)
  • 5.8k
  • 3k

भाग 21 अभी तक आपने पिछले भाग में आपने पढ़ा की नीना देवी केस का रुख बदलने के लिए नियति और मेरे ऊपर लांछन लगाती है। वो अपनी उंगली हमारे संबंध पर उठाती हैं। पर जज साहब बिना सबूत आरोप लगाने से सख्ती से मना करते है। साथ ही वो नीना के मन में भरी नफरत को भी भांप जाते है। नियति को घर से निकालने और मिनी को उससे दूर रखने का कोई भी ठोस कारण खुराना और संतोष साल्वे नही दे पाते है। जज साहब अब सब कुछ मिनी के ऊपर छोड़ते है। नीना मिनी को फोर्स कर