My Love - 1

  • 9.8k
  • 1
  • 3.7k

कॉलेज का पहला दिन...आरव, सनी, अनु और मधु एक दूसरे से बहस करते हुए कॉलेज में प्रवेश करते हैं। वे सब कॉलेज के पहले दिन ही लेट हो गए थे।आरव अनु से कहता है- अनु तुम आज भी इतना लेट कैसे हो सकती हो तुम्हारी वजह से हम लेट हो गए हैं। अनु-मेरी वजह से कैसे सनी ने मुझे कॉलेज टाइम ही नही बताया था तो इसमें मेरी क्या गलती है ।अनु की बात पर सनी कहता है -अरे! झूठ क्यों बोल रही हु मैने तुझे कल कॉल पर बताया था।अनु- बताया होता तो मुझे पता होता ।आरव - गजब