अय्याश--भाग(२१)

  • 4.1k
  • 1
  • 2.1k

कुछ देर में मोक्षदा अपना खाना परोसकर बैठक में पहुँची और सत्यकाम के बगल में अपनी थाली लेकर बैठ गई,जैसे ही सत्यकाम ने मोक्षदा की थाली में आम का नया अचार देखा तो बोला..... अरे! आप अपने लिए अचार लेकर आईं हैं और मेरी थाली में लौकी की सादी सी सब्जी और रोटी,ये तो बहुत नाइन्साफ़ी है।। तो तुम मेरी थाली से ये अचार उठा लो,मोक्षदा बोली।। जी! नहीं! आप अपने लिए लाईं हैं तो आप ही खाएं,सत्यकाम बोला।। ठहरो! मैं अभी तुम्हारे लिए भी रसोई से अचार लेकर आती हूँ,इतना कहकर मोक्षदा उठने लगी तो सत्यकाम ने उसका हाथ