अय्याश--भाग(१४)

  • 5.3k
  • 2.8k

सत्या फौरन ही श्रीधर के गले लग गया ,दोनों इतने दिनों बाद एकदूसरे से गले मिले तो दोनों की ही आँखें नम हो गई,फिर श्रीधर ने सत्या से पूछा.... और बता कैसा है तू? मैं तो बिल्कुल ठीक हूँ,तू बता ,सत्या बोला।। मैं भी एकदम भला चंगा हूँ,श्रीधर बोला।। और गंगा कहाँ है? वो नहीं आया,सत्या ने श्रीधर से पूछा... ये सुनकर श्रीधर कुछ ना बोला और पेड़ के ओट में जाकर उदास सा खड़ा हो गया,उसका ऐसा रवैय्या देखकर सत्या उसके पास गया और फिर से पूछा.... बोलते क्यों नहीं? जवाब दो मेरे सवाल का! कहाँ है गंगा? मुझ