रूठा हुआ मन

(11)
  • 5.8k
  • 1
  • 1.9k

सुबह सुबह कॉफ़ी का कप हाथ मे लेकर में खिड़की के बाहर देख रही थी, इतने में पिहू जाग गई पिहू मेरी 5 साल की बेटी मेरे पास आकर मुझसे लिपट गयी बोली मा आपने मुझे क्यों नही उठाया मुझे सिया के साथ घर घर खेलने जाना है....., चली जाना लेकिन पहले नहा लो अच्छेसे तैयार हो जाओ, उसे सिया के घर छोड़कर में दफ्तर चली गयी शाम को जब घर वापस आयी तो देखा पिहू मुँह फुलाये घर बैठी थी पूछा क्या हुआ लाडो? सिया के पापा उसे ऑस्ट्रेलिया ले जा रहे है छुट्टियों में, और मेरे पापा कब