रेडीमेड स्वर्ग - 19

  • 5.7k
  • 2.5k

अध्याय 19 उसी समय - एस .पी. के सामने डी. एस. पी. खड़े होकर सेल्यूट किया। "यस..." "सर... उस ट्रक को ट्रेस कर लिया...." एस .पी. खुश हुए। "हाउ...?" "धर्मानी उराची की जगह जितने लोग ट्रक लेकर आते हैं वे ड्राइवर -- खाना खाने के लिए कल्याणी सिंघम सरदार जी के पंजाबी मेस का एक होटल है साहब.... 24 घंटे खुला रहने वाला मेस है वह। सड़क के किनारे मूंझ की चारपायां पड़ी रहती हैं उस पर बैठकर ड्राइवरों को खाना खाने की आदत है। उस तरफ से आने वाला कोई भी ट्रक यहां खड़े हुए बिना नहीं जाता। खासतौर