रेडीमेड स्वर्ग - 17

  • 5.9k
  • 2.6k

अध्याय 17 पूरे घर के अंदर खाकी वर्दी। अपार जनसमूह। सुबह 7:00 बजे। एस.पी., से पूछ रहे थे। "पोस्टमार्टम रिपोर्ट कब मिलेगा?" "एक घंटे में मिल जाएगा सर।" "सुंदरेसन, रंजीता पिस्तौल से मारे गए हैं इसमें कोई संदेह नहीं है ना....? "नहीं सर...." "दोनों लोगों की कितने समय के अंतराल में हत्या हुई है ?" "सुंदरेसन 11:00 बजे रंजीता 12:00 बजे के ऊपर ही मारा गया है...." "रंजीता के छोटे भाई को बुलाइए...." डी.एस.पी. सड़क से जाकर पॉलीटिको के खंबे को पकड़कर कहीं देखते हुए खड़े दामू के कंधे को हिला कर लेकर आए। उस एक रात के अंदर दामू,