यहां... वहाँ... कहाँ ? - 10

  • 3.4k
  • 1.8k

अध्याय 10 विवेक ड्रेसिंग रूम में था.... विष्णु बैठक में सोफे में बैठा हुआ था..... ओलंपिक सोनी के मेडल के लिए चीन की वीरांगना है और जापान की वीरांगनाए टकरा रही थी उसे वह टीवी में देख रहा था। रूपल पास में आकर खडी हुई। हाथ में एक पुस्तक था "विष्णु !" टीवी देखना छोड़ कर मुड़ा। "बोलिए मैडम !" "तुम्हारे बॉस कमरे में से बाहर आने के पहले तुमसे छोटे-छोटे 4 प्रश्न पूछती हूं। तुम जो चार प्रश्नों के उत्तर दोगे उसको रखकर..... तुम्हारे कैरेक्टर किस तरह का है कह सकते हैं। इस पुस्तक में ऐसा लिखा है।" "अरे!