चौथा नक्षत्र - 10

  • 3.7k
  • 1
  • 1.6k

उत्सव इन दिनों कमल कुछ अनमना सा रहता था । एक बेचैनी हमेशा उसे परेशान किये रहती । वह देख रहा था कि आजकल सुरभि ,चित्रा और मुग्धा के त्रिभुज में एक भुजा और जुड़ रही थी । आजकल सचिन अपनी प्लेट लिए अक्सर उन तीनों की टेबल पर बैठ जाता । क्लास ,कॉरिडोर या फिर कैंटीन .....चारो का एक साथ दिखना अब आम बात हो गयी थी । लड़को में यह आजकल जोरदार चर्चा का विषय था । जिस अभेद किले को इन तीन महीनों में रीम कालेज का तेज से तेज लड़का न तोड़ पाया हो उसे इस