रेडीमेड स्वर्ग - 3

  • 7.3k
  • 3.7k

अध्याय 3 रात को उसने व्हिस्की पी रखी थी। साँसे बदबू से भभक रही थी । 30 साल का युवा पर मुंडा हुआ सिर और छोटी-छोटी आंखें। चेहरे पर सदमा था। लूंगी ठीक करते हुए दामू ने पूछा,  "तुम.... क्या बोल रही हो....?" "हां रे.....! सुरभि को किसी ने किडनैप कर रखा है - दस लाख रुपए अनाथाश्रम को देने के लिए बोल रहा है।" "रास्कल....! कौन है वह...?" "कौन सा बदमाश है यह तो पता नहीं चला...." "जीजाजी को बता दिया....?" "बता दिया..... तुमसे कुछ बात करना है। हॉल में आ जाओ।" सर के ऊपर दोनों हाथों को पीछे