पल पल दिल के पास - 14

(16)
  • 5.3k
  • 2.7k

भाग 14 अभी तक आपने पढ़ा कि नियति से बिछड़ने के बाद फिर से अचानक मेरी उससे मुलाकात कोर्ट में हो जाती है। जहां वो अपनी बेटी मिनी की कस्टडी हासिल करने के लिए आई थी। उसे परेशान देख मुझसे रहा नही गया। कोर्ट के दांव पेच ने नियति को उलझा रक्खा था। मैंने उससे कहा, "मैं वादा करता हूं कि उसकी बेटी मिनी की कस्टडी में उसकी मदद करूंगा।" इसी सब जानकारी के लिए मैं नियति और रस्तोगी के साथ मीटिंग रखता हूं एक रेस्टोरेंट में। नियति रस्तोगी के अभी तक के रवैए से संतुष्ट नहीं थी। पर आज