इस्तीफ़ा

  • 5.5k
  • 1.9k

इजलास में ज्योंही दाखिल हुआ, मुलाजिम उठकर खड़े हो गए। आसंदी पर बैठा तो रीडर ने पेश होने वाले मुकद्दमों की फाइलें डाइज पर लाकर रख दीं। सबसे ऊपर ट्रेफिक मैन द्वारा काटे गए एक चालान की फाइल थी। केस था- एक साइकिल सवार पर जुर्माने का। मैंने मुस्कराकर गर्दन हिलाई कि यह भी खूब है! तभी सरकारी वकील ने आकर अभिवादन किया। मैंने विहंसते हुए कहा, पीपी साब! यह भी कोई मुकद्दमा है?' इस पर वह भी हं-हं-हं कर हंसने लगा। -ठीक है, पेश करो!' मैंने रीडर से कहा। चपरासी गैलरी में जाकर हांक लगाने लगा- नारायण राव हाजिर