२४ मार्च २०२१ पहली मुलाकात सखी से

  • 5.1k
  • 1.8k

दुनियां में हर किसी का कोई न कोई दोस्त होता ही है।अगर ना हो तो बनानेे पड़ते है। खुशनसीब लोगों को सामने से मिल जाते है। में भी उनमें से एक हुं, जिसे एक अच्छी दोस्त मिली। हां दोस्त बनाने के लिए शुरुआत मैने ही करी थी, पर वो हर किसी की इतनी अच्छी दोस्त नहीं है। बेस्टफ्रेंड कभी नए नहीं होते। वो अक्सर कुछ साल या ज्यादा पुराने होते है। पर मेरी ये नई दोस्त शायद शुरू से ही बेस्टफ्रेंड मटीरियल है। वो ये कहानी पढ़ेगी या देखेगी तो पक्का जान जायेगी की उसीके बारे में बात करी है।