वो पहली बारिश - भाग 28

  • 3.4k
  • 1.7k

कैब से उतर कर निया और ध्रुव दोनों एक पुराने से अपार्टमेंट के सामने जाकर खड़े हुए। पुराने सी लगती हुई, नीली–सफ़ेद रंग की उस बिल्डिंग तरफ़ बढ़ कर निया बोली। "यहां है तुम्हारा घर?" "हां.. क्यों क्या हुआ?" "कुछ नहीं, बहुत पुराना सा लग रहा है।", उस अपार्टमेंट में लिफ्ट से चौथे फ्लोर पे जाते हुए निया बोली। "हां.. जब हमने लिया था, तब तो सही था, अब समय के साथ ऐसा हो गया।" "बचपन से यहां रहते थे हो?" "नहीं.. जब शुभम कॉलेज जाने लगा था, तो लिया था ये फ्लैट।" "शुभम?" "ओह.. मेरा बड़ा भाई।" "अच्छा।", निया