तरबूज लाऊं क्या मां. पिछली रात ही से तेज़ गरमी महसूस कर रही थीं और उन्होंने दूध तक न पिया था । ठीक है. ले आओ. मां ने कोई उत्साह न दिखाया । तरबूज़ पिछली शाम भाई लाया था । मां को ठंडा तरबूज़ अभी भी बहुत पसन्द है. लाते ही भाई ने मुझे तरबूज़ दिखाया था । लाओ, मैं फ्रि़ज में रख आती हूं. मैं ने तरबूज़ की ओर हाथ बढ़ाए थे । तुम मां के पास बैठो । तरबूज़ फ्रि़ज में पहुँच जाएगा ।’’ भाई और मैं जब छोटे ही थे तो घर में तरबूज़ के आगमन को