लावण्या - भाग 13

  • 4.6k
  • 2.3k

लावण्या के हाथ से फोन नीचे गिर गया और वो भी ढ़ेर होके नीचे बैठ गई ,,,,, श्रुति ने फटाफट फोन उठाया और सामने पूछा आपने क्या बोला वह फिर से बताओ,, ,, सिया ना फिर से सारी बात बताइए,,,,, श्रुति ने उसे आश्वासन देते हुए कहा मैं कोशिश करूंगी कि वह जल्द से जल्द वहा आ जाए,,, और उसने फोन रख दिया,,,,!! वह लावण्या से कुछ कहती उस्से पहले ही लावण्या ने अपने आप को ठीक किया ,,,आंसू पोंछे और श्रुति को कहा मुझे घर ले चलो,,,,, श्रुति_____ यार अभी तुम पुरी तरह से ठीक नहीं हुई,,, डोक्टर ने