वो पहली बारिश - भाग 25

  • 4.1k
  • 2.1k

"काट दिया फोन इसने, अगर बता देता की कहां जा रहा है, तो क्या चला जाता।", ध्रुव निया की ओर देख कर बोला। "डेट पे गया होगा ना, और तुम डिस्टर्ब ना करो इसलिए नहीं बताया होगा।", निया ने फटाक से जवाब दिया। "हां.. वो तो मुझे पता है, कैब करके कहीं डेट पे ही गया है..एक मिनट.. कैब से गया है ना।" "हां.. अभी तुमने ही तो कहा।" "राइट", अपने फोन को टटोलते हुए ध्रुव बोला। "पता लग गया, वो कहां जा रहा है, उसके फोन में आई बीप की आवाज़ के बाद ही ध्रुव बोला। "कैसे?" "कुनाल की सारी कैब राइड्स मुझसे शेयर रहती