वो पहली बारिश - भाग 24

  • 3.9k
  • 2k

"आ.. आ..।" "बारिश में पानी ही गिरता है बस, पत्थर नहीं, जो तुम दोनों ऐसे चिल्ला रहे हो।", अपने दोनो तरफ़ से आती हुई आवाज़ को सुन कर रिया कुनाल और निया से बोली। "ओह शट.. अब मेरे प्लान का क्या होगा?", ध्रुव खुद से बोलता है। "मुझे डेट करने वाले लोगो के साथ नहीं जाना, आज ही ये बोलना था क्या मुझे।", ध्रुव अपने माथे पे हाथ पटकते हुए बोला। "सुना नहीं तूने, बस पानी ही है, तो ज्यादा ओवरएक्टिंग मत कर।", ध्रुव को देख कर कुनाल मज़ाक में बोला। "चलो वहां बैठे", बारिश से भाग कर शेड के नीचे आते हुए, निया