शादी एक पिंजरा

(12)
  • 7.1k
  • 2.1k

नायरा जो एक बैंक मैनेजर है। और वो बहुत ही मेहनती और खुले विचारो वाली लडकी है। जिसे अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीना पसन्द है। उसे शादी के नाम से ही परेशानी है। वो बस यू ही अपनी ज़िंदगी अकेले और अपनी मर्जी से जीना चाहती है।मगर उसके घरवाले उसकी शादी करवाना चाहते हैं क्योंकि आस पड़ोस और रिश्तेदार उन्हे ताने मारते हैं की ये अपनी बेटी की शादी इसलिए नही करते हैं क्योंकि ये अपनी बेटी की कमाई खाना चाहते हैं। यही ताने सुन सुन कर नायरा के परिवार वाले थक चुके हैं।मगर इन सब बातो का उस