उड़ान

  • 4.5k
  • 1.5k

मेरा नाम‌ मिनी है। मैं राजस्थान के एक छोटे से गांव की रहने वाली हूं। मैं बचपन से ही कम बोलने वाली शांत रहने वाली लड़की हूं। मेरी एक आदत थी कि मैं अपनी बातें दूसरों से नहीं कह पाती थी। मैं हमेशा सोचती और सोच कर बस अपने मन में ही रख लेती। मेरी एक और खासियत थी कि मैं कम बातों में ही अपनी सारी बातें दूसरों को समझा दिया करते थी। पढ़ाई में मैं एक एवरेज सी स्टूडेंट थी। 10th क्लास तक पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी बस मेरा मकसद सिर्फ पास होना था। मेरी कुछ