अधूरी दास्तां

  • 6k
  • 2.1k

अरे वाह ! आज मौसम कितना अच्छा है राहुल और मनोज दोनो अपनी पढ़ाई को खत्म करके बाहर टहलने अपनी कमरे के बाहर छत पर आए दोनो ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। औऱ ही एक ही कमरे में रहते थे वे दोनों की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नही थी। सायद वो इसी कारण बाहर आये पढ़ने के लिए ताकि वह कुछ बनके अपनी और अपने परिवार की स्थिति को बेहतर कर सके। उनके बगल बाले कमरे में ही 'जय 'रहता था। वह अभी कॉलेज में था और वह कोई डिग्री कर रहा था उसका 2 वर्ष चल रहा