वो पहली बारिश - भाग 20

  • 4.2k
  • 2.2k

डिनर से घर वापस आकर हॉल में बैठे हुए, निया रिया से बोली।"तुम्हें पता है, ध्रुव को लगता है, इस रिश्ते में कुछ गड़बड़ है।""हां, पता है। और ये भी पता है, की तुम लोग कुछ करने वाले हो, की इन दोनो के रिश्ते को तोड़ने के लिए।""हां.. पहली बारिश या बारिश के मौसम में बाहर ले कर आने वाले है।""अच्छा।""हां, तुम मनाओगी नहीं, पर ध्रुव को लगता है, की अगर सिर्फ़ पहली बारिश के बादलों की छाया भी इनपे पड़ गई तो इनका रिश्ता खत्म।""सही है।""सही है? तुम्हें लगता है, ऐसा सच में होगा?""ध्रुव के पास डाटा है, इसे