पेसो से बदलते रिश्ते

  • 6.8k
  • 1
  • 2k

नैना और नैतिक दोनो आज बहुत ही खुश हैं क्योंकि आज ये दोनो अपने चाचा जी के घर जाने वाले है। दोनो सुबह उठ कर जल्दी से त्यार हो जाते है। नैतिक और नैना अपने पिता जी के साथ रहते है इनकी मां नही है । उन्हे गुजरे हुए दस साल हो गए हैं। तब से इनके पिता इन्हे अकेले ही संभाल रहे हैं। नैना के पिता का नाम रमेश है। रमेश तीन भाई बहन है जिनमे से रमेश सबसे बड़ा है और सबसे गरीब। रमेश के भाई और बहन बहुत अमीर है।उधर अपने जेठ की आने की खबर सुनते