वेश्या का भाई - (अन्तिम भाग)

(14)
  • 5.8k
  • 2
  • 2.6k

जब रामजस चुप हो गया तो कुशमा ने उससे कहा... तुम चुप क्यों हो गए? जी! आपने ही तो चुप रहने को कहा मुझसे,रामजस बोला।। अच्छा वो सब छोड़ो पहले ये बताओ तुमने अपनी दवा खाई,कुशमा ने पूछा।। जी! नहीं!मैं खाना खाकर बाहर ही आकर बैठ गया,रामजस बोला।। समय से दवा नहीं खाओगे तो ठीक कैसें होगें,कुशमा बोली।। भीतर जाते ही खा लेता हूँ,रामजस बोला।। मेरे बरतन धुल गए हैं ,मैं इन्हें रखने जा रही हूँ साथ में तुम्हारी दवा भी लेती आऊँगीं भीतर से और फिर कुशमा बरतन की डलिया उठाकर भीतर चली गई और रामजस की दवा और