वो पहली बारिश - भाग 18

  • 4.4k
  • 2k

"कहां है तू?" "घर पे, क्यों कोई और ऑर्डर आना है??", कुनाल के इतना बोलते ही ध्रुव फोन काट देता है। और खुद से बोलता है, "इसे तो मैं बताऊंगा।" "क्या हुआ?", निया कुनाल से पूछती है। "झूठ बोला उसने मेरे से!!, पता है, मुझे लगा तो था की कुछ गड़बड़ है, क्योंकि कल जब मैं आया, तो भी वो अंदर भाग गया, फोन के नाम पे, फिर बाद में रिया का पार्सल लिया उसने, पर देने मुझे भेज दिया, जो की कुनाल बहुत गप्पोडी है, ऐसे गप्पे मारने के मौके वो कभी नहीं छोड़ता। और अभी मुझसे झूठ भी बोल रहा है।" "कुछ तो