अनसुलझा प्रश्न (भाग 7)

  • 3.9k
  • 2k

19--उपलब्धिवह रेलवे से चालीस साल की सेवा पूरी करके निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो रहा था।अपने सेवाकाल के दौरान उसे अनेक अफसरों के आधीन काम करने का मौका मिला था।।लेकिन वह किसी का भी न विश्वास जीत पाया न विश्वासपात्र बन पाया।हर अफसर ने उसे शक की नज़र से देखा।इसी का नतीजा था कि उसके साथी पदोन्नत होकर अफसर बन गए लेकिन वह इंस्पेक्टर ही रह गया।किसी भी अफसर ने उसे जिम्मेदारी के पद पर नही रखा।न वह साथी कर्मचारियों का विश्वास जीत पाया न ही मातहत कर्मचारियों को खुश रख पाया।साथियों को प्रताड़ित और मातहतों को दंडित कराने