वो पहली बारिश - भाग 16

  • 4.1k
  • 2.1k

फटाफट से भागते हुए, कोने के टेबल की सीट लेते हुए निया सिमरन को फोन घुमाती है। "अब बता, ये सही में सच है, क्या??" "हां.. तू तो जानती है, ऐसे मज़ाक मैं कहां करती हूं।" "क्या वो.. सही में, ऐसे कैसे हो गया?" "ये तो नहीं पता कैसे। पर क्या पता तेरे ही वजह से हो।" "हां.. सही में", खिलखिलाते हुए फोन को हैडफोन से जोड़ कर निया बोली।"मैंने कहा था ना तुझे, थोड़ा पागल है ये लड़का, पर टाइम रहते अक्ल आ ही जाती है इसे", अपने फोन में अपनी और अंकित की फोटो को निहारते हुए निया बोली। "चल यार अब मुझे अब