अजब गांव की गजब कहानी - 2

  • 4.2k
  • 1.9k

मीठी की शक्ल देख के नैतिक कहता है कि क्या हुआ है। तुमने ऐसा क्या देख लिया है जो इतनी परेशान हो। तब मीठी नेतिक को वो कागज दिखाती हैं । फिर नैतिक भी परेशान हो जाता है।फिर वो दोनो वहा से वो कागज ले कर जल्दी जल्दी चले जाते हैं। उसके बाद मीठी अपने घर चली जाती है । उसके घर वाले उसे पहचान नही पाते हैं। तभी वो बताती है की मां मै मीठी हू ।फिर उसकी मां उसे जल्दी से घर में बुला के घर बंद कर लेती है। तब मां पूछती है की बेटी ये लड़का