भानगढ़ का राज़

  • 9.4k
  • 2
  • 3.7k

भानगढ़ का राज़ भानगढ़ का किला भानगढ़ के किले का राज़ बच्चा बच्चा जानता है। राजस्थान के अलवर जिल्ले में स्थित ये किला एशिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। यहां शाम के बाद रुकना मना है। सरकार ने ही ये प्रवेश निषेध किया हुआ है। भानगढ़ के महल का निर्माण आमेर के राजा भगवंत दास ने इस.1573 में अपने छोटे बेटे माधो सिंह के कराया। उसके बाद उनकी तीन पेढियों ने यहां राज किया। महाराजा छतरसिंह की रानी रत्नावती थी जो कि तितरवाड़ा की बेटी थी। पुरानी मान्यता के अनुसार कहते है कि भानगढ़ की रानी रत्नावती