वो पहली बारिश - भाग 15

  • 4.8k
  • 2.3k

भागती हुई निया, ब्लूहार्ट कैफे पहुंची तो देखा, की एक सीट लिए नीतू वहां बैठी हुई थी। हाथ में किताब लिए नीतू कुछ पढ़ ही रही थी, जब एक महिला, उसके कंधे पे हाथ रखते हुए हाय बोल कर, साथ आकर बैठ जाती है। जाऊ या इंतजार करूं की कश्मश में निया जब थोड़ी दूर खड़े होकर उन्हें निहार रही होती है, तो पीछे से ध्रुव आते हुए बोलता है। "क्या मैडम? फिर से भागने का इरादा है क्या?" "ना। अब ऐसी छोटी मोटी जगह नहीं भागना, अब तो सीधा मैराथन में ही भाग के दिखाना है।", निया ने मज़ाक के लहजे में जवाब