अनसुलझा प्रश्न (भाग 5)

  • 5.8k
  • 2.7k

13-- निर्णय""अब तुम राधिका को भूल जाओ और किसी दूसरी लड़की से रिश्ता करने के बारे में सोचो।""क्यों?"पिता की बात सुनकर मोहन ने पूछा था।"सब कुछ देख सुनकर आ रहे हो फिर भी मुझसे पूछ रहे हो?"राधिका और मोहन प्यार करते थे और उनकी सगाई हो चुकी थी। राधिका एक कम्पनी में काम करती थी।एक रात को वह घर लौट रही थी।तब कुछ गुंडों ने उसके साथ--राधिका के साथ हुए गैंगरेप की सूचना मिलते ही मोहन उससे मिलने जा पहुंचा।वहां से लौटने पर पिता बोले थे।"इसमें राधिका की क्या गलती है/""गलती चाहे उसकी न हो।लेकिन अब वह तुम्हारी पत्नी और