बारिश में मस्ती

  • 8.9k
  • 2.8k

बारिश एक ऐसा मौसम है जो हर किसी काे अच्छा लगता है माना की किसी किसी को बारिश अच्छी नही लगती पर मुझे तो बारिश बहुत ही अच्छी लगती है। बारिश में जी भर के नहाना और फिर घर में आके गरम गरम चाय पकोड़े खाना वाह मजा ही आ जाता है।बारिश में जिन्हे सबसे ज्यादा मज़ा आता है वो है बच्चे। बच्चे बारिश में खूब नहाते है और कागज की नाव बना के चलाते हैं। और खूब मजे करते है । इसी के साथ आज में आपको दो बहनों की बारिश की मस्ती की कहानी बताती हु।दो बहने थी