मेघा - 1

  • 5.6k
  • 1.8k

कॉलेज के सुरुआती दिन है, मेघा इन दिनों कुछ असहज सी है क्योंकि कॉलेज का वातावरण स्कूल से एकदम अलग है। लड़के लड़कियों का आपस में वार्तालाप एक दूसरे के गले में हाथ डालकर कॉलेज के गेट पर टहलना खुलेपन के नाम पर बहुत कुछ देखकर उसे थोड़ा अजीब लगता। फिर घर से दूर शहर में जहाँ घरवाले भी नहीं है, रहना उसे और भी असहज बना रहा है। उसकी दोनों सहेलियां रीमा व सोनी खुले विचारों वाली मॉर्डन लड़की है और मेघा पैदा तो मॉर्डन जमाने में हुई है पर विचारों और संस्कारों से पुराने जमाने की आंटी इसी