राखी

  • 5.3k
  • 1.9k

उसको आज मैने फिर देखा बाजार में हर साल रक्षाबंधन पर वो दुकान से मिठाईया और राखी ले जाता था। उसकी कोई बहन भी नही थी फिर भी वो किसके लिये ले जाता था पता नहीं। मै उसे पांच सालो से देख रहा था ऐसा करते हुये। आज जब वह बाजार में मिला तो मै उसके पास गया और बातों ही बातों मे पुछ ही लिया -" क्यो बे रितिक कहा जाता है हर साल राखी लेकर।" उसने हसते हुये बोला-" अपनी बहन के पास।" मैने बोला-" हें तेरी कहाँ से बहन पैदा हो गयी ।" उसने बोला -" है