कर्तव्य - 15 - अंतिम भाग

  • 5.8k
  • 2k

कर्तव्य (15) देखते ही बच्चे ने आवाज़ दी “दादी,मम्मी जल्दी से आओ।” भाभीजी जी ने दौड़कर देखा तो वह निढाल होकर गिर गये। उन्हें नीचे बिस्तर लगा कर लिटाया, डाक्टर को बुलाया; “माफ़ कीजिएगा इनमें अब कुछ नहीं ।” कहकर डाक्टर साहब चले गये । डाक्टर के अनुसार उन्हें कोई ग़म था जिससे उन्हें हार्ट अटैक हुआ था । उनके चले जाने पर पता लगा कि इतने सालों से भैया सब से छिपाकर बिना बताए, बाहर जाकर जो काम करते थे वह किशनलाल