हमे तुमसे प्यार कितना... - 12

  • 5.4k
  • 3.1k

नमस्कार प्यारे रीडर्स,माफी चाहती हूं नेक्स्ट पार्ट नही लिख पाई और अपलोड कर पाई क्योंकि एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था जिसमे मेरे दाएं कंधे और दाएं घुटने में कुछ मसल्स डैमेज हो गए जिसकी वजह से सूजन और दर्द बना हुआ था। अभी थोड़ा सा बेहतर है तो लिखने की कोशिश है आगे के पार्ट्स भी देर से आ सकते हैं क्योंकि थोड़ा थोड़ा लिख रहीं हूं। इंतजार के लिए क्षमा प्रार्थी हूं।अब आगे पढ़िए....______________________"ये सब क्या है गुप्ता जी अकाउंट्स में इतनी गड़बड़ी क्यूं है आई वांट एवरीवन इन मीटिंग रूम इन फाइव मिनट्स"विराज ने गुस्से