बागी स्त्रियाँ - भाग इक्कीस

  • 3.8k
  • 1.7k

एक दिन उसने खुद नगमा को एक लड़के के साथ घूमते देख लिया। पूछने पर वह उससे ही बहस पर उतर आई। --आप मेरी आजादी में दखल नहीं दे सकतीं। 'तुम मेरी जिम्मेदारी हो।कोई घटना हो गई तो मैं भी फंसूंगी।मेरी बदनामी होगी।' --वैसे भी आप बहुत नेकनाम नहीं हैं ।अच्छी होतीं तो यूँ अकेली नहीं होतीं। 'अब तुम मेरे घर नहीं रह सकती।अपने अब्बू को फोन मिलाओ।उन्हें बता दूं।' --उसकी जरूरत नहीं।मैंने उन्हें समझा दिया है। वह अपना सामान लेकर चली गई।पता लगा कि किसी लड़के के साथ किराए के घर में रह रही है। इधर गांव -कस्बों से