उनकी आखिरी मुलाकात

  • 5.9k
  • 2
  • 1.8k

पता ही न चला कब वो मेरे दिल के इतना करीब आ गया। कॉलेज मे साथ पढते थे । थोड़ा गुस्सैल था पर दिल का बड़ा साफ था । अक्सर लड़ाई होती थी हमारे बीच। कॉलेज के अंतिम दिन मेरे गले लग बहुत रोया था । हमेशा बोलता था कभी छोड कर नही जायेगा। मै भी तो बहुत रोयी थी कॉलेज के आखिरी दिन। अजीब सी घबराहट थी मेरे मन मे की न जाने कब मिलेंगे। कॉलेज खत्म होने के बाद वो दिल्ली चला गया और मै अपने शहर। मोबाइल पर बाते हो जाती थी कभी कभी। वो गुस्सैल नकचडा