प्लेटफॉर्म नम्बर 1

  • 4.5k
  • 1
  • 1.4k

टैक्सी रुकते ही मै रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर मै आ पहुची। मै अकेले ही वाराणसी से कानपुर के लिये सफर करने वाली थी । प्लेटफॉर्म पर एक सीट पर अपना समान रखते हुये मै वही बगल मे जा बैठी। अचानक ही मेरा ध्यान एक छोटे से लड़के पर गया जो पुराने कपड़े पहने हुये था उसके कपड़े कही कही से फटे हुये थे तो कही बेतरतीब ढंग से सीले थे। मैले कपडो मे उसका चेहरा चमक रहा था। उसकी उम्र कुच 7-8 साल मालुम हो रही थी। मैने देखा वो बड़े ध्यान से एक जोड़े को