पहली झलक:- आर्यन से मुलाकात - 3 - आपकी नजरों ने समझा

  • 5k
  • 2.2k

अभी तक आपने पढ़ा के कैसे आश्रम में सिया को दाई मां सजा देती है और सभी बच्चे सिया का ही मजे लेने लग जाते है। _____________________________________________ अब आगे:- सुबह का समय (आश्रम में ही) सिया अपने कमरे में तैयार हो रही थी के उसे अचानक से नीचे से बच्चों की आवाजे सुनाई पड़ती है। तो सिया जल्दी से नीचे की ओर भागती है और बच्चो के कमरे के दरवाजे पर रुककर उन सबको देखने लग जाती है। क्योंकि अंदर सबकी पिलो फाइट चल रही होती है। तभी अचानक से सबकी नजर सिया पर पड़ती है जो की