कर्तव्य - 10

  • 5.4k
  • 2.3k

कर्तव्य (10) हम सब घर पर थे और मंझले भैया बाहर अपने किसी काम से गए थे, तभी बाहर कुछ शोरगुल सुनाई दिया । बाहर के दरवाज़े पर जाकर देखा तो हमारे पड़ौस में रहने वाले देवी दत्त चाचा जी ने बताया कि तुम्हारे भाई और सामने की गली में रहने वाले बिल्लू जो कि बदमाश है ,दोनों में लड़ाई हो रही है । उन्होंने बताया “मैंने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन कोई बात मानने को तैयार नहीं ।” मैंने दौड़ कर अंदर जाकर सब को