वो पहली बारिश - भाग 12

  • 5.1k
  • 2.7k

अगले दिन सुबह निया दरवाज़े से कान लगा कर खड़ी थी। "ओए.. क्या हो गया है तुझे?", उसे यूं खड़े देख रिया ने पूछा। "मुझे? मुझे क्या ही होना है अब।" निया बोल ही रही थी की इतने बाहर दरवाज़ा पटकने की आवाज़ आई। ये सुनते ही निया ने साथ पड़े शू रैक से अपनी चप्पल उठाई और बाहर भागी। पर बावजूद इसके, जब तक वो बाहर आई, सामने वाली लिफ्ट बंद हो चुकी थी। उसने फट से फिर से नीचे जाने का बटन दबाया, पर लिफ्ट पहले ही 8th फ्लोर पे पहुंच गई थी। ये देखते ही, ध्रुव को पकड़ने के चक्कर में निया