वो पहली बारिश - भाग 10

  • 6.6k
  • 3.2k

"ये क्या लगा रखा है तूने?", ऑफिस से आते हुए ध्रुव और निया को जब कुनाल रास्ते में मिला, तो ध्रुव ने पूछा। "कुछ लगा हुआ है, क्या मेरी शर्ट पे.. यार जब भी मैं डबल आइसक्रीम संडे खाता हूं तो पूरी दुनिया को पता लग जाता है। पर रखा है, मैंने तेरे लिए भी.. तू फिकर ना कर।" कुनाल ध्रुव को हँसते हुए बोलता है। "मैं आइसक्रीम की बात नहीं कर रहा।" "तो फिर?" "तूने निया को क्या बोला?" "क्या बोला है मैंने?" कुनाल निया की तरफ़ देख कर पूछता है। "वो.. उस दिन जो सब.." "अच्छा.. वो उस दिन जो सब बोला था। एक मिनट..