बुनियाद (पार्ट 1)

  • 10.1k
  • 1
  • 4k

बीसवीं सदी की शुरुआत का एक दिन।एक समुद्री जहाज इंग्लैंड से अमेरिका के लिए रवाना हुआ।इस जहाज में सौ लोग सवार थे।जिनमें डेविड और उसकी पत्नी मारिया भी थी।जहाज रास्ते मे पड़ने वाले बंदरगाहों पर रुकता हुआ अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ रहा था।एक ढलती शाम को यात्री डेक पर बैठे ठंडी ठंडी समुद्री लहरों का आनद ले रहे थे।जहाज पर रोबर्ट भी था।उसे गिटार बजाने का शौक था।वह रोज शाम को गिटार बजाता।मधुर संगीत सुनकर लोग मस्त हो उठते।आज रॉबर्ट के हाथ मे गिटार नही था।वह जब शाम को डेक पर आता उसके हाथ मे गिटार होता।आज उसे खाली।