मज़बूर (भाग 5)

  • 5.2k
  • 2.1k

आँखों पे ब्लू लाइट इफेक्ट का चश्मा लगाए हुए मेहरोत्रा चेयर पे बैठा हुआ कुछ फाइल देख रहा होता है,राहुल द्वारा अंदर आने के लिए पूछने पर...मेहरोत्रा: - कम इन,राहुल अंदर आके खड़ा हो जाता है..मेहरोत्रा राहुल की तरफ देखते हुए..मेहरोत्रा:- खड़े क्यूँ हो भाई.. बैठ जाओ (चेयर की तरफ इशारा करते हुए)..राहुल :- जी.. जी... साब..मेहरोत्रा (फाइल के पन्ने पलटते हुए...) :आपका परिचय... राहुल :- सर मैं राहुल.. वो आपसे बात हुई थी..मेहरोत्रा:- अच्छा.. अच्छा..,आने में कोई दिक्कत तोनहीं हुई.. ( मुस्कराते हुए राहुल की तरफ देखते हुए..)राहुल :- जी साहब कोई दिक्कत नहीं हुई.. मेहरोत्रा:- रुकने का इंतजाम हो गया